Himachalnow / ऊना
हरदीप सिंह के अपहरण और मारपीट मामले में चार गिरफ्तार, पुलिस की सख्त पूछताछ जारी
ऊना जिले के अपर अरनियाला में 20 वर्षीय युवक हरदीप सिंह उर्फ जिया के अपहरण और उसके साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। इस सनसनीखेज केस में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो युवक और एक युवती शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शुक्रवार को इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गिरफ्तारी और पूछताछ का दौर जारी
पुलिस ने अपहरण और मारपीट के आरोप में पहले ऊना जिले के मैहतपुर और हरोली से दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के एक अन्य जिले से फरार चल रही एक युवती और उसके साथ एक अन्य युवक को भी काबू कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग बना वजह?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का मानना है कि युवती की मित्रता पहले एक युवक के साथ थी, लेकिन बाद में वह किसी अन्य युवक के करीब आ गई। इस प्रेम त्रिकोण के चलते हरदीप सिंह के अपहरण और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
वीडियो वायरल होने से खुला मामला
हरदीप सिंह के अपहरण के बाद आरोपियों ने गाड़ी में ही उसके साथ मारपीट की और इसका वीडियो भी बनाया। यह वीडियो गांव के ही एक युवक को भेजा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में हरदीप को लहूलुहान हालत में देखा गया, जिससे उसके परिजनों और पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
हत्या की आशंका, शव की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस ने अब हत्या की आशंका भी जताई है। हालांकि, जब तक हरदीप का शव नहीं मिलता, तब तक पुलिस इसे अपहरण और मारपीट का मामला मान रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी चारों आरोपियों से सख्त पूछताछ की जाएगी, जिससे मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस रिमांड और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों तरनजीत और मनप्रीत को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं, आरोपी युवती और मुख्य आरोपी युवक को भी जल्द जिला मुख्यालय लाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि 26 फरवरी को दर्ज एफआईआर में पहले केवल एक युवक को आरोपी माना गया था, लेकिन जांच में एक युवती और दो अन्य युवकों की संलिप्तता सामने आई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group