लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अनुराग की पाकिस्तान को ललकार: “अब भी नहीं सुधरा तो जनाजा उठाने वाला भी नहीं मिलेगा”

Shailesh Saini | 22 मई 2025 at 9:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पांवटा साहिब में तिरंगा यात्रा का किया नेतृत्व, पाक को दी सख्त चेतावनी

हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को पांवटा साहिब में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा रैली में दहाड़ते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा और हिंदुस्तान को कोई आंच नहीं आएगी और न आने देंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ठाकुर ने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है, लेकिन यदि कोई शत्रु आंख उठाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम, धैर्य और साहस की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन के आतंकी और सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर विश्व में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। उन्होंने अचूक निशानेबाजी और बिना किसी नागरिक क्षति के लक्ष्य भेदने के लिए सेना की प्रशंसा की और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।


“हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है,” ठाकुर ने गर्जना करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की सेना किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। भविष्य में यदि पाकिस्तान ने दुस्साहस किया, तो वहां न कोई रोने वाला बचेगा और न ही अंतिम संस्कार करने वाला।”

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ नेता लगातार सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य अभियानों पर सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने इन नेताओं को पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलने वाला करार दिया। ठाकुर ने याद दिलाया कि जब चीन डोकलाम पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा था, तब इन नेताओं की जुबान क्यों बंद थी? उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता देश में रहकर शत्रु राष्ट्रों के हितों का पोषण कर रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों के अतुलनीय शौर्य और बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, माजरा और शंभूवाला में इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी इस अवसर पर कांग्रेस सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पत्र लिखकर और सड़कों पर प्रदर्शन करके प्रदेश सरकार को पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के प्रति आगाह किया था और उन्हें प्रदेश से बाहर करने की मांग की थी। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार वोट बैंक की राजनीति के कारण देश के हितों को नजरअंदाज कर रही है।

इस तिरंगा यात्रा में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा सचिव मनीष चौहान, जिला सिरमौर भाजपा पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]