लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अध्यापक ने की तीसरी कक्षा के छात्र की निर्मम पिटाई

Published ByAnkita Date Apr 30, 2023

HNN/ ऊना

जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते एक राजकीय प्राथमिक स्कूल के अध्यापक ने तीसरी कक्षा के छात्र की निर्मम पिटाई कर दी। थप्पड़ मारने से बच्चे के चेहरे पर निशान पड़ गए हैं। वहीं बच्चे की सहमी हालत को देख अभिभावकों ने प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग उठाई है।

पीड़ित बच्चे की मां सोनू ने बताया कि उसका सात वर्षीय बेटा तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता है। जब बच्चा स्कूल से छुट्टी के बाद घर आया तो उसके चेहरे पर अंगुलियों के निशान होने के साथ चेहरा लाल था। बेटे के न बोलने पर जब अभिभावकों ने अपनी बेटी से पूछा तो उसने सारी बात बताई।

अभिभावकों ने उन्हीं के गांव के रहने वाले अध्यापक से बेटे को बुरी तरह से पीटने का कारण पूछा तो उन्होंने सवाल का जवाब नहीं देने पर थप्पड़ लगाना बताया। मां का आरोप है कि एक के बाद एक करके चार थप्पड़ उसके बेटे को अध्यापक ने जड़ दिए। उन्होंने कहा कि जल्द इसकी शिकायत शिक्षा विभाग ऊना के पास भी करेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841