HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस थाना सदर के तहत अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यापारी से मारपीट कर नकदी छीनने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित कंठ लाल निवासी कंदरौर ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कंठ लाल रात के समय अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात लोगों ने मारपीट की और व्यापारी से 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए। इसके साथ ही आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।