HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में स्थित किन्नर कैलाश यात्रा अगले माह शुरू होने जा रही है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां भी मुकम्मल कर ली गई है। इस यात्रा पर वही श्रद्धालु जा सकेंगे जिन्होंने ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करवाया होगा। इसके अलावा पंजीकृत व्यक्ति का मेडिकल चैक-अप किया जाएगा और चिकित्सा जांच में फिट पाए जाने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
आपको बता दें कि इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा का आयोजन अगले माह यानी कि अगस्त में किया जा रहा है। यह यात्रा 1 अगस्त से शुरू होगी और 15 अगस्त तक चलेगी। 2 साल बाद इस साल आयोजित हो रही इस यात्रा को लेकर श्रद्धालु भी बेहद उत्सुक है। अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा 1 से 15 अगस्त तक चलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और एक दिन में केवल 75 लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। 60 श्रद्धालुओं का पंजीकरण ऑनलाइन (hp.kinnaur.nic.in) व 15 का मौके पर प्रपत्र के माध्यम से होगा।
कहां है किन्नर कैलाश
किन्नर कैलाश हिन्दूओं व बौद्ध धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। किन्नर कैलाश हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तिब्बत सीमा के समीप स्थित है। किन्नर कैलाश एक पर्वत है जो समुद्र तल से 6050 मीटर (लगभग 24000 फीट) की ऊँचाई पर है। इस पर्वत की विशेषता है कि इसकी एक चोटी पर प्राकृतिक शिवलिंग स्थित है। हिन्दू धर्म में इस हिम खंण्ड को भगवान शिव के प्राकृतिक शिव लिंग के रूप में पूजा जाता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group