लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंडर-19 में नौहराधार स्कूल बना योगा ओलंपियाड जिला चैंपियन

PARUL | Jun 8, 2024 at 2:56 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में आयोजित अंडर-19 जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता

HNN/सराहां

जिला सिरमौर के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में आयोजित अंडर 19 जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी सुरती देवी ने समारोह की अध्यक्षता की तथा प्रधानाचार्य अर्चना अग्रवाल, उपप्रधानाचार्य राजेश गौतम, प्रतियोगिता प्रभारी खजान सिंह वर्मा एवं अमिता गुप्ता, सह प्रभारी भुविंदर ठाकुर एवं गीता सैनी, संगीत विषय की प्रवक्ता सरला चौहान सहित दर्जनों शिक्षक एवं अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Yoga-Olympiad-district-cham.jpg

इस प्रतियोगिता में पीएमश्री तथा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार का दबदबा रहा। विद्यालय की शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता मधु पुंडीर ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने जहां जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठरी ब्यास द्वितीय, वहीं छात्राओं को प्रतियोगिता में नौहराधार को प्रतिभागी द्वितीय स्थान पर रही।

इस विद्यालय के चार विद्यार्थियों नमन, तपेंद्र, दीपिका तथा तनिषा का चयन शिमला के लाल पानी विद्यालय में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिया हुआ। जिनको विद्यालय की शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मधु पुंडीर एस्कॉर्ट करेंगी।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान एवं कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान ने विजेता विद्यार्थियों एवं प्रवक्ता मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक शशिपाल चौहान को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी तथा राज्य प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

गुमान सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विद्यालय खेलों में कई बार सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब अपने नाम कर चुका है। साथ ही आगामी सत्र में आयोजित होने वाली अन्य खेलों में भी विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841