HNN/ नाहन
अंजुमन इस्लामिया नाहन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को कार्यकारिणी के गठन को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया मुबारक अली की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए अंजुमन इस्लामिया कार्यकारिणी के सदस्य कैप्टन शमीम अहमद ने बताया कि 8 मार्च को छह सदस्यों का इलेक्शन ट्रिब्यूनल घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सदस्यों को अंजुमन इस्लामिया नाहन के प्रधान पद के लिए चुनाव सुनिश्चित कराने हैं। चुनावों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 15 मार्च मंगलवार को कच्चा टैंक अंजुमन इस्लामिया कार्यालय में बैठक का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के गठन को लेकर पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि चुनाव में स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाए। 6 सदस्यों की टीम में कच्चा टैंक निवासी मुमताज खान, मोहल्ला हरिपुर निवासी फिरोज, गुन्नू घाट निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन सलीम अहमद को शामिल किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group