HNN/ बिलासपुर
जिला पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को हेरोइन की खेप सहित हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार तलाई पुलिस प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम कल्लर में गश्त कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रुकवाया गया।
पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। लिहाजा शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो बाइक के डैशबोर्ड से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। लिहाज़ा पुलिस ने सचिन (23) निवासी निचली भटेड थाना बरमाणा जिला बिलासपुर व महेंद्र सिंह (34) निवासी नगरावं थाना झंडूता जिला बिलासपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया।