HNN/ कांगड़ा
स्टेट नारकोटिक्स सेल कंट्रोल कांगड़ा की टीम ने हेरोइन की खेप सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी की शिनाख्त गुरप्रीत सिंह निवासी गांव दासूवाला जिला तरनतारन (पंजाब) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स सेल कंट्रोल कांगड़ा की टीम कंडवाल में मौजूद थी। इस दौरान गुरप्रीत सिंह को जाँच के लिए रुकवाया गया। पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो कब्जे से 7.33 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया है।