HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में 8 नवंबर को कैबिनेट बैठक होनी है। ऐसे में अब प्रशासनिक फेरबदल होना तय माना जा रहा है। दरअसल हिमाचल के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं, ऐसे में अब अधिकारियों के विभागों को फेरबदल करने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी आरडी नजीम, ए सिघमार और भरत खेड़ा की वापसी हो रही है। दूसरे, सचिवालय में तैनात एक अफसर के पास पांच से छह विभाग दिए गए हैं। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार भी अन्य अफसरों को दिया गया है। ऐसे में अब प्रशासनिक फेरबदल होना तय माना जा रहा है।