The-weather-changed-in-Hima.jpg

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलने के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि आज सुबह से ही राज्य में मौसम खराब बना हुआ था और आसमान पर काले बादल छाए हुए थे। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

कुंजुम, रोहतांग, देऊ टिब्बा की चोटियों पर रविवार को ताजा हिमपात हुआ है जिससे शीतलहर भी तेज हो गई है। मनाली से लेह जाने वाले सड़क मार्ग को अभी भी बंद रखा गया है। अटल टनल से केवल फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही चल रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बारिश और बर्फबारी की संभावना के चलते विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की सलाह दी गई है।


Posted

in

,

by

Tags: