हिमाचल में अभी भी कई सड़कों पर थमे है वाहनों के पहिए

BySAPNA THAKUR

Oct 20, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को हुई भारी बर्फबारी और बारिश के बाद से अभी तक भी कुछ मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद पड़े मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है परंतु इसमें समय लग रहा है।

प्रदेश में तकरीबन 34 संपर्क सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़े हुए हैं। बड़ी बात तो यह है कि इनमें नेशनल हाईवे भी शामिल है। मनाली-लेह, काजा-ग्रांफू, किन्नौर में एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े हुए हैं। हाईवे को खोलने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया है।

The short URL is: