HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी लोगों को बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। प्रदेश में अभी बारिश-बर्फबारी की संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में आगामी दिनों के दौरान मौसम के साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है। प्रदेश भर में 12 नवंबर तक धूप खिली रहेगी जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।
तो वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है परंतु दिन में चटक धूप खिलने से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। पांच दिन से शिमला से कम न्यूनतम तापमान सुंदरनगर, सोलन और भुंतर में दर्ज किया जा रहा है।