लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा राहत राशि के दुरुपयोग की जांच शुरू की

PARUL | 12 नवंबर 2024 at 10:48 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले साल आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत पैकेज से लोगों को दी गई राशि की जांच शुरू की है। सरकार ने सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है कि राशि का सही उपयोग किया गया है या नहीं। कई जगह राहत राशि के दुरुपयोग की शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

सरकार ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त 3,500 मकानों के निर्माण के लिए सात-सात लाख की मदद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही घर बनाने के लिए सीमेंट भी सरकारी रेट पर दिया गया है। आवास निर्माण के दौरान बिजली-पानी का खर्चा भी सरकार ने उठाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल में 16 हजार से अधिक घर आपदा से पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। विधानसभा मानसून सत्र में भी इस मसले पर तीन दिन तक बहस हुई। प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और केंद्र से हिमाचल को विशेष राहत पैकेज की मांग का प्रस्ताव रखा गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें