HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अक्तूबर में कई राहतें मिलने जा रही हैं। कर्मचारियों को अब वेतन पहली तारीख को मिलेगा, जबकि पेंशनरों को पेंशन और 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनरों को बचे एरिया का 50 फीसदी बकाया 9 अक्तूबर को खातों में डलेगा।
इसके अलावा, सरकार ने दिवाली पर कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता (डीए) देने पर भी मंथन शुरू कर दिया है। महंगाई भत्ते की चार फीसदी किस्त देने की तैयारी है। वित्त विभाग आकलन कर रहा है कि भत्ता जारी करने से सरकारी कोष पर कितना बोझ पड़ेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता जारी करने की मांग उठाई गई है और वित्त विभाग से भत्ता दिवाली तक जारी होने के संकेत मिले हैं। पिछले माह कर्मचारियों को वेतन पांच तारीख को जारी हुआ था, लेकिन इस बार राज्य सरकार के वित्त विभाग ने सभी कोषागारों को कर्मचारियों को एक अक्तूबर को वेतन और पेंशनरों को पेंशन 9 अक्तूबर को जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group