हिमाचल के कई भागों में आज और कल भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश में कुछ भागों में बारिश और बर्फ़बारी हो रही है। बारिश बर्फ़बारी होने से प्रदेश के लोगों को एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

उधर, मौसम विभाग की ओर से 1 मार्च के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 2 मार्च के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिले के लिए बहुत भारी बारिश-बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें राज्य में 1 से 3 मार्च तक कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई हैं। 4 व 5 मार्च को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है। 6 मार्च को फिर कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।


Posted

in

,

by

Tags: