HNN / मनाली
हिमाचल प्रदेश में रविवार को हुई बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। वही बर्फबारी के बाद दो दिन के लिए रोहतांग दर्रे में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। बता दे कि लाहौल के सरचू में ऑक्सीजन की कमी से एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि कुंजुम दर्रे से सात पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। हालांकि, अटल टनल से आवाजाही सुचारु रहेगी।
वही रिमझिम बारिश होने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 8 और न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है। उधर एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए रोहतांग दर्रा होकर मनाली-लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं।