लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराज में भारी बारिश से तबाह हुआ पटिकरी पावर प्रोजेक्ट, बाढ़ में बहा सब कुछ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लगातार मूसलाधार बारिश के चलते सराज क्षेत्र में स्थित पटिकरी पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया। पावर हाउस और डैम साइट का नामोनिशान मिट गया है। रात को ड्यूटी पर तैनात 12 कर्मचारी किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे।

सराज

तेज बारिश के बाद खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ा
सोमवार रात हुई तेज बारिश के चलते पटिकरी खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। पानी ने इतनी तेजी से दस्तक दी कि कर्मचारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। उस समय पावर हाउस में 8 और डैम साइट पर 4 कर्मचारी तैनात थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बांध और पावर हाउस दोनों हुए पूरी तरह ध्वस्त
पावर प्रोजेक्ट के एजीएम श्याम लाल ने बताया कि सुबह जब स्थल का निरीक्षण किया गया तो बांध और पावर हाउस दोनों ही पूरी तरह नष्ट पाए गए। परियोजना स्थल के रास्ते भी बह गए हैं, जिससे वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

मशीनें और उपकरण भी बाढ़ की भेंट चढ़े
इस आपदा में एक ठेकेदार की मशीन, एक टिपर और दो कंक्रीट मिक्सिंग मशीनें भी बह गई हैं। पानी की सुरंग और पैन स्टॉक को भी आंशिक क्षति पहुंची है। बाढ़ की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छह मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार भी इसे रोक नहीं सकी।

पहले भी हो चुका है करोड़ों का नुकसान
श्याम लाल ने बताया कि वर्ष 2023 की बरसात में भी इस परियोजना को लगभग 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके बाद सुरक्षा दीवार बनाई गई थी, लेकिन इस बार की बाढ़ उससे भी अधिक विनाशकारी साबित हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]