HNN / शिमला
प्रदेश के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का अब कोविड टेस्ट नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार कोरोना टेस्ट उन्हीं मरीजों का होगा जिनमें कोविड के लक्षण होंगे। इसके अलावा ऑपरेशन से पहले भी मरीज का कोविड-19 टेस्ट नहीं लिया गया।
वही, 60 साल से अधिक आयु वाले बजुर्गों, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पुरानी फेफड़े या गुर्दे की बीमारी, मोटापा आदि से पीड़ित मरीजों की कोरोना की जांच की जाएगी ताकि उनका समय पर उपचार किया जा सके। इसके अलावा विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों व भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का भी निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार रेंडम परीक्षण किया जाएगा।