HNN/शिमला
आज हाटी इकाई चंडीगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान और अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान (संरक्षक सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ एवं कानूनी सलाहकार, चंडीगढ़ हाटी समिति इकाई) की अगुवाई में अविनाश राय खन्ना से भेंट की। फ़क़ीर चंद चौहान द्वारा हिमाचली टोपी और गुलदस्ता देकर अविनाश राय खन्ना का हाटीयों की जनजातीय माँग पूरी होने ख़ुशी में सभी हाटीयों की ओर से अभिन्दन करके आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर फ़क़ीर चंद ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और समस्त भाजपा मंडल धन्यवाद किया। अधिवक्ता दिनेश चौहान ने अविनाश राय खन्ना के सरल स्वभाव और लोगों के प्रति सहयोग की भावना को सराहना की और कहा कि यही कारण है जिससे चंडीगढ़ इकाई बिना किसी पूर्व सूचना के भी कई बार इनसे मिलती रही हैl अविनाश राय ने हाटीयों की सालों पुरानी मांग के पूरे होने का कारण पीएम नरेंद्र मोदी को बताया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस प्रतिनिधिमंडल में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर दीपक शर्मा (हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला), असिस्टेंट प्रोफेसर रोहिल ओबेरॉय (डीएवी कॉलेज चंडीगढ़), वीरेंद्र शर्मा (इंचार्ज भारतीय टेनिस क्रिकेट बॉल), परविंदर नेगी (मुख्य संरक्षक देवभूमि छात्र संगठन), मयंक शर्मा (अध्यक्ष सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़), केशव ठाकुर (स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज), रजत चौहान, दीक्षित चौहान उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group