गुन्नू घाट चौकी के तहत दर्ज हुआ मामला, युवक गिरफ्तार
HNN / नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के गुन्नू घाट चौकी के तहत एक युवक पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाहन निवासी युवक को 240 नशे में इस्तेमाल किए जाने वाले स्पास्मो प्रॉक्सीवोन कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय युवक अपनी कार में गुन्नू घाट चौकी एरिया के अंतर्गत जा रहा था।
इसी दौरान गश्त पर घूम रही गुन्नू घाट पुलिस को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ और उसे रोक लिया। युवक की जब गाड़ी रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 240 प्रतिबंधित स्पास्मो प्रॉक्सीवोन कैप्सूल बरामद किए गए। गुन्नू घाट चौकी इंचार्ज के द्वारा मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। देर रात तक चली इस कार्यवाही के बाद युवक पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी बबीता राणा के द्वारा की गई है। बरहाल, यह जांच का विषय है कि आखिर नशे का यह नेटवर्क इन युवकों के माध्यम से कौन चला रहा है। हालांकि इस प्रतिबंधित दवा का निर्माण हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके यह दर्द निवारक दवा कहां से और किस तरीके से यहां पहुंची है। यहां यह भी जानना जरूरी है कि इस दवा के सेवन के बाद युवक इसका आदी हो जाता है। अगर उसको यह कैप्सूल ना मिले तो उसको पड़ने वाले पैनिक अटैक के तहत मौत का भी डर रहता है।