HNN/ मंडी
जिला मंडी की बलद्वाड़ा तहसील के तहत रंसल गांव से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। वहीं दूसरी तरफ किशोरी के परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और मदद की गुहार लगाई है। लिहाजा पुलिस ने भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता चल रही किशोरी को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर तहसील मिल्क निवासी किशोरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा में 10 जमा एक कक्षा में पढ़ती है। 25 अक्टूबर को छात्रा स्कूल गई थी परंतु वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे ढूंढने का प्रयास किया परंतु छात्रा का कहीं कुछ पता नहीं चला। लिहाज़ा परिजनों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज ने पुष्टि की है।