HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से स्कूल-कॉलेजों में 1 सप्ताह की छुट्टियां घोषित की गई है। ऐसे में यह छुट्टियां कोविड-19 की चेन को तोड़ने में मददगार साबित होगी। बता दें कि स्कूल खुलने के बाद से अब तक 300 से 400 के करीब विद्यार्थी संक्रमण की चपेट में आए हैं। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में एक स्कूली छात्रा की संक्रमण के चलते मृत्यु भी हुई है।
जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग सहित अभिभावक और शिक्षा विभाग बेहद चिंतित था। इसी बीच प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों में 7 नवंबर तक छुट्टियों की घोषणा की गई है। ऐसे में एक तरफ दीपावली का त्यौहार है साथ ही कोरोना माहमारी की चेन को तोड़ने के लिए आठ दिन शिक्षण संस्थान बंद रखे जा रहे हैं।