सुक्खू सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों के तबादले आदेश किए जारी

ByAnkita

Mar 26, 2023
State-government-transferre.jpg

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त शिमला के पद पर बृजेश सूद को दी तैनाती

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसको लेकर सुक्खू सरकार ने आज रविवार को अधिसूचना जारी की है।

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त शिमला के पद पर बृजेश सूद को तैनाती दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बद्री सिंह को एएसपी छठी आईआरबी धौला कुंआ जिला सिरमौर के पद पर भेजा गया है।

एसएसपी छठी आईआरबी बीर बहादुर सिंह को एएसपी कांगड़ा तैनाती दी गई है। इनके अलावा एसडीपीओ हरोली अनिल कुमार को डीएसपी पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना में तैनात किया है।

एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर को एसडीपीओ आनी जिला कुल्लू में तैनात किया है। एसडीपीओ आनी रविंद्र कुमार को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी तैनात किया है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: