rip-3.jpg
Share On Whatsapp

HNN/ चंबा

जंदरोग पंचायत के गांव बेला में घर की सीढ़ियों से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। व्यक्ति 2 दिन तक मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष करता रहा और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को 55 वर्षीय काका राम निवासी गांव बेला पंचायत जंदरोग अचानक ही अनियंत्रित होकर घर की सीढ़ियों से नीचे जा गिरा।

नीचे गिरने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे सीटी स्कैन करवाने के लिए कहा था। इस दौरान नूरपुर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा ना मिलने पर परिजन उसे वापिस घर लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Share On Whatsapp