Share On Whatsapp

HNN/ काँगड़ा

उपमंडल ज्वालामुखी की खुंडिया तहसील के सिहोरबल्ला में एक बुजुर्ग महिला सीढ़ियों से गिर गई। गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसकी सिविल अस्पताल सुजानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी अनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रकाशा देवी सीढ़ियों से उतर रही थी कि अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।

नीचे गिरने से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसे परिजन उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। वही पुलिस चौकी मझीन की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

Share On Whatsapp