Himachalnow/शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल में जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सुक्खू ने कहा कि विभाग को हाईटेक बनाने के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने राज्य की प्रकृति एवं भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए टनल निर्माण की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा प्रदान करने को प्राथमिकता दे रही है। लोक निर्माण विभाग को इस वित्त वर्ष के लिए 2806 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 30 सितंबर तक 1238 करोड़ रुपये विभिन्न कार्यों पर व्यय किए जा चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि डोडरा क्वार पक्की सड़क सुविधा से जुड़ने वाला है। भुभूजोत टनल के निर्माण को अधिकारियों को शीघ्र अप्रोच सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group