1 साल बाद अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई डीसीपी की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
सिरमौर जिला सिरमौर जल शक्ति विभाग में लंबे समय से डिपार्मेंटल प्रमोशन की राह तक रहे कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है। जल शक्ति विभाग के द्वारा वीरवार को अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन की अध्यक्षता में डीपीसी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में डिपार्मेंटल प्रमोशन में हुई देरी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा भी हुई। बैठक में हुई चर्चा के बाद कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि अब मनमर्जी से नहीं बल्कि हर वर्ष जनवरी और जुलाई माह की पहली तारीख को डीपीसी की बैठक आयोजित कर पदोन्नति लिस्ट जारी की जाएगी।
बता दे कि विभाग में पंप ऑपरेटर सहित बहुत से वरिष्ठ कर्मचारियों की डीपीसी अटकी हुई थी। वही अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने बताया कि विभागीय प्रमोशन को लेकर देरी संबंधी कोताही कर्मचारियों के हित में सही नहीं है।
लिहाजा वीरवार को भी बैठक में यह सुनिश्चित किया गया है कि अब बनमर्जी से नहीं बल्कि हर वर्ष जनवरी और जुलाई माह की प्रथम तारीख को डिपार्मेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक आयोजित कर विभागीय प्रमोशन लिस्ट जारी की जाएगी।
बैठक में जितेंद्र, देवानंद अमित कुणाल आदि अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राजीव महाजन ने बताया कि लंबे समय से लंबित पड़ी डीपीसी लिस्ट को शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा।वहीं विभाग द्वारा कर्मचारी के हित में लिए गए इस निर्णय को लेकर तमाम कर्मचारी द्वारा सरकार सहित विभाग का आभार व्यक्त किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group