बारिश भी नहीं रोक पाई खिलाड़ियों का उत्साह, सांसद सुरेश कश्यप ने की सराहना
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, नाहन में आज मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय, सिरमौर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।दिन की शुरुआत “फिट इंडिया” की शपथ के साथ हुई, जिसके बाद मैदान में विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फुटबॉल में सुभाष चंद्र बोस क्लब ने भगत सिंह क्लब को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। बास्केटबॉल के मुकाबले में भी सुभाष चंद्र बोस क्लब ने 42-37 से भगत सिंह क्लब को मात दी।
माजरा के नए हॉकी टर्फ पर हुई हॉकी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब शहीद भगत सिंह क्लब ने और महिला वर्ग का खिताब नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब ने अपने नाम किया।व्यक्तिगत खेलों में भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
टेबल टेनिस की पुरुष श्रेणी में आरव ठाकुर विजेता, कबीर उपविजेता और अपूर्व तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में काव्या सोईन ने पहला, नव्या ने दूसरा और कल्पना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।चौगान मैदान में आयोजित समापन समारोह में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में मेजर ध्यानचंद के खेल जगत में दिए गए योगदान को याद किया। उपायुक्त प्रियंका वर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। सांसद कश्यप ने भारी बारिश के बावजूद खिलाड़ियों के जोश और अनुशासन की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक मनुज शर्मा और बास्केटबॉल प्रशिक्षक अभय कंवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group