हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
शिमला
पिछले 24 घंटों की स्थिति
पिछले 24 घंटों में शिमला, नाहन, पालमपुर, मुरारी देवी, सराहन, गोहर और शिलारू में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि चौारी, जोगिंद नगर, रामपुर और धर्मशाला में भारी बारिश दर्ज की गई। शिमला, कांगड़ा, भुंतर, जोत, मुरारी देवी, पालमपुर और सुंदरनगर में गरज के साथ बिजली भी गिरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तापमान का हाल
बजौरा में अधिकतम तापमान 33.8° सेल्सियस और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 9.6° सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रमुख शहरों में शिमला का अधिकतम तापमान 22.8° और न्यूनतम 16.4° सेल्सियस, कल्पा का अधिकतम 20.6° और न्यूनतम 12.3° सेल्सियस, वहीं मनाली का अधिकतम 22.7° और न्यूनतम 15.9° सेल्सियस रहा।
अगले दो दिनों का पूर्वानुमान
31 अगस्त को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में भारी से बहुत भारी बारिश और मंडी, सोलन, सिरमौर व शिमला में भारी बारिश की संभावना है।
1 सितंबर को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और शिमला में भारी बारिश की चेतावनी है।
शिमला शहर का पूर्वानुमान
31 अगस्त को शिमला शहर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ दौर तीव्र बारिश होगी, जबकि 1 सितंबर को गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 22 से 23° और न्यूनतम 16° सेल्सियस रहने का अनुमान है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group