हिमाचल नाऊ न्यूज़ श्री रेणुका जी:
सिरमौर जिले के ददाहू में स्थित अस्पताल से मरीजों को एक साथ छुट्टी दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना रेणुकाजी में ददाहू-संगड़ाह मार्ग पर यातायात बाधित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।
डीएसपी संगड़ाह, मुकेश डडवाल ने बताया कि लगभग आधे दर्जन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 147 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि घटनास्थल के वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।गौरतलब है कि अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते चिकित्सा अधिकारियों ने सभी दाखिल मरीजों को एक साथ छुट्टी दे दी थी, जिससे नाराज होकर मरीजों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया।
इस कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात रुक गया।पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो तहसीलदार जय सिंह को मौके पर आना पड़ा। उनके हस्तक्षेप के बाद मरीजों को दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसके बाद ही प्रदर्शनकारी सड़क से हटे।
प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा अधिकारी, स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई थी।दूसरी ओर, भाजपा रेणुकाजी मंडल के पदाधिकारियों ने जनहित में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अस्पताल में स्टाफ नहीं भेज रही और अब प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उल्लेखनीय है कि रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों की भारी कमी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group