हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पैदा हुई आपदा की स्थिति पर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि मणिमहेश यात्रा में हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं और सिरमौर जिले में 100 से अधिक सड़कें बंद हैं, लेकिन सरकार इस स्थिति को लेकर गंभीर नहीं दिख रही।
बिंदल ने कहा, “यह चिंताजनक है कि मुख्यमंत्री दिल्ली और पटना से ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें प्रदेश की जनता के कष्टों की परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए बिहार दौरे पर गए हैं। बिंदल ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिरमौर में भारी नुकसान
सिरमौर में आपदा की स्थिति का जिक्र करते हुए बिंदल ने बताया कि पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिले में भारी नुकसान हुआ है। 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, घर ढह गए हैं और किसानों की फसलें बह गई हैं। उन्होंने कहा कि 50 से अधिक घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और कुछ गांवों की जमीन धंस रही है।
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मात्तर, हरीपुर खोल और रामपुर भारापुर पंचायतों को बुरी तरह प्रभावित बताते हुए बिंदल ने कहा कि हरीपुर खोल पंचायत में 100 से ज्यादा मकान खतरे में हैं। प्रशासन ने 15 परिवारों को विस्थापित कर हरीपुरखोल पंचायत घर और स्कूल में रखा है।
उन्होंने कहा कि अनेक परिवारों से जानकारी मिली है कि उनके पास गैस सिलेंडर और राशन खत्म हो गया है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही।
प्रशासन से मदद की अपील
राजीव बिंदल ने प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मशीनें लगाकर सड़कों को खोलने, राहत सामग्री, राहत राशि और राशन पहुंचाने में मुस्तैदी दिखाई जाए। उन्होंने सिरमौर और चंबा जिला प्रशासन से जनता की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group