HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा का है जहां शातिरों ने सब इंस्पेक्टर के घर सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर लाखों के गहने सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर गए।
शातिरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम तक दिया जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। इस दौरान शातिर घर का ताला तोड़ अंदर घुस आए और 45000 रुपए की नकदी समेत 4.75 लाख के गहने उड़ा ले गए। वही जब परिवार वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
परिवार के सदस्यों ने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था तथा अलमारी से गहनों सहित नकदी गायब थी। जिसके बाद पुलिस विभाग डरोह प्रशिक्षण केंद्र में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात इच्छी निवासी कृष्णा रैना ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।