लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह में दिन मे लोगों से पैट्रॉल चोर छूटा तो रात को चोरी हुई गाड़ी

Published ByPARUL Date Nov 21, 2024

Himachalnow/संगड़ाह

सिरमौर जिला के पुलिस सटेशन संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले डलयाणू गांव के पास आज दिन में जहां 1 पैट्रॉल चोर लोगों के चंगुल से छूटा वहीं रात होते-होते साथ लगते गांव अंधेरी से कार चोरी का मामला सामने आया। संगड़ाह-हरिपुरधार रोड पर डलयाणू में बाइक से तेल चुराने वाले युवक का स्थानीय लोगों ने वीडिओ भी सोशल मीडियापर अपलोड किया और उससे ताले तोड़ने अथवा लड़ाई झगडे के लिए इस्तेमाल हो सकने वाली स्टील रोड भी बरामद की।

उन्होंने पैट्रॉल चोर की स्कूटीभी पुलिस के हवाले की, हालांकि इस बीच चोर भाग गया। इसके बाद रात होते-होते साथ लगते अंधेरी गांव से 1 गाड़ी चोरी हुई। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस कार चुराकर भागे शख्स का पीछा भी किया।

अपुष्ट जानकारी के अनुसार संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन रोड पर दनोई मे नाकेबंदी के चलते उसे पकड़ा जा चुका है। डी एस पी व SHO संगड़ाह से बार-बार संपर्क के बावजूद अब तक फ़ोन व वाट्सएप्पपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841