HNN / काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना बंदिशों में कुछ राहत मिलने से जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ी है तो वही चढ़ावे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं कुछ श्रद्धालु घर बैठे ही लाइव दर्शन कर ऑनलाइन चढ़ावा अर्पित कर रहे हैं। बता दें कि श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पिछले माह अक्टूबर के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन 3.16 लाख रुपए मां के चरणों में अर्पित किए।
जबकि सितंबर माह के दौरान 51 हजार रुपए मां के चरणों में चिढावा अर्पित हुआ था। उधर, मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में इस वर्ष मंदिर के चढ़ावे में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं श्रद्धालुओँ की आवाजाही भी बढ़ी है।