लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब की अनदेखी पर बरसे विधायक सुखराम, कांग्रेस सरकार के खिलाफ ओबीसी मोर्चा करेगा बड़ा ‘हल्ला बोल’ आयोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 6 दिसंबर 2025 at 6:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब की अनदेखी और विकास कार्यों में देरी को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा अब सरकार के खिलाफ तेज मोर्चाबंदी की तैयारी में है। बैठक में विधायक सुखराम चौधरी ने सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया और सम्मेलन के लिए रणनीति तय की गई।

नाहन

महत्वपूर्ण बैठक में ओबीसी मोर्चा की रणनीति पर मंथन
पांवटा साहिब की अनदेखी पर बरसे विधायक सुखराम, कांग्रेस सरकार के खिलाफ ओबीसी मोर्चा करेगा ‘हल्ला बोल’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबीसी मोर्चा जिला सिरमौर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन स्थित भाजपा कार्यालय ‘दीप कमल’ में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने की, जबकि पूर्व मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक ने ओबीसी सम्मेलन को लेकर दिए निर्देश
विधायक सुखराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी दिनों में पांवटा साहिब में होने वाले ओबीसी मोर्चा सम्मेलन की रणनीति पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बूथ स्तर पर ओबीसी बहुल क्षेत्रों में 10-10 ओबीसी कार्यकर्ताओं की कमेटियां बनाकर संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा है।

सरकार पर अनदेखी का आरोप
सुखराम चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लगातार पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि खस्ताहाल सड़कें हादसों को न्यौता दे रही हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्रों (जैसे बागरण, फूलपुर, डोगरी सालवाला) में आज तक कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है, जिससे दर्जनों परिवार आज भी किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में शुरू हुए कई विकास कार्य अधर में लटके हैं और बीते तीन वर्षों में पांवटा साहिब में विकास कार्यों के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया है।
उन्होंने विधानसभा में भी पांवटा साहिब की अनदेखी का मामला उठाने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। विधायक ने कहा कि तीन वर्ष पूरे होने पर भी कांग्रेस सरकार अपनी कोई भी चुनावी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है, चाहे वह महिलाओं को ₹1500 देना हो या बेरोजगारों को रोजगार।

‘हल्ला बोल’ की तैयारी तेज
विधायक सुखराम चौधरी ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ओबीसी मोर्चा अब ‘हल्ला बोल’ करेगा। जल्द ही पांवटा साहिब में ओबीसी मोर्चा का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस सरकार के झूठे आश्वासनों के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन की रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठक में मौजूद रहे पदाधिकारी
बैठक में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महामंत्री सुभाष चौधरी, विजेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव अमन चौधरी और जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग सहित मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]