Himachalnow/शिमला
विद्युत उप मंडल जुब्बल के अंतर्गत 22 के.वी. नियंत्रण बिंदु घुंगलीधार और एच.टी. लाइनों पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 20 नवंबर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक या कार्य पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान विद्युत अनुभाग जुब्बल, बटाड़गल्लू, खड़ापत्थर और शीलघाट क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। बाकी कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
एस.डी.ओ. करण सिंह ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के दौरान उपभोक्ता अपने कार्यों को सुनिश्चित करें और विद्युत संबंधी किसी भी समस्या के लिए विद्युत विभाग से संपर्क करें।
Join Whatsapp Group +91 6230473841