लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में भारी बर्फबारी, वाहनों की आवाजाही बंद, बसों का संचालन न होने से..

SAPNA THAKUR | 14 जनवरी 2023 at 11:45 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। भारी बर्फबारी के कारण राजधानी में जनजीवन प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिससे हर वक्त वाहनों के स्किड होने का खतरा बरकरार है।

इतना ही नहीं कई मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गए हैं जिससे बसों का संचालन तक नहीं हो पाया। बसे न चलने से यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे कि राजधानी शिमला के जाखू, रिज मैदान, नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर, चौपाल सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

3 से 4 इंच तक ताजा हिमपात के कारण सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है। बता दें कि देर रात से रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी से ऊपरी शिमला शेष दुनिया से कट गया है। एचआरटीसी के करीब 250 रूट बंद हो गए हैं। वहीं ऊपरी शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली-पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें