HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। भारी बर्फबारी के कारण राजधानी में जनजीवन प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिससे हर वक्त वाहनों के स्किड होने का खतरा बरकरार है।
इतना ही नहीं कई मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गए हैं जिससे बसों का संचालन तक नहीं हो पाया। बसे न चलने से यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे कि राजधानी शिमला के जाखू, रिज मैदान, नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर, चौपाल सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
3 से 4 इंच तक ताजा हिमपात के कारण सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है। बता दें कि देर रात से रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी से ऊपरी शिमला शेष दुनिया से कट गया है। एचआरटीसी के करीब 250 रूट बंद हो गए हैं। वहीं ऊपरी शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली-पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group