लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में आईजीएमसी में टर्सरी कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन

NEHA | 7 अक्तूबर 2024 at 3:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को आईजीएमसी शिमला के टर्सरी कैंसर केयर सेंटर में ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में कैंसर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और सरकार इस समस्या से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आईजीएमसी में पेट स्कैन मशीन के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

इस नए ओपीडी ब्लॉक में मरीजों की सुविधा के लिए पांच ओपीडी बनाई गई हैं, जिसमें पंजीकरण केंद्र, हिमकेयर और आयुष्मान के काउंटर भी हैं। इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों के लिए 30 से 40 बिस्तरों वाले वार्ड तैयार किए गए हैं। यहां पर 7.8 करोड़ रुपये की सिटी सिम्युलेटर मशीन भी लगी हुई है, जिसकी सुविधा जल्द ही मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल और सीपीएस संजय अवस्थी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-मरीज और नर्स-मरीज अनुपात विश्वस्तरीय करने के लिए काम कर रही है। इसके लिए 400 पद स्टाफ नर्स के स्वीकृत किए गए हैं और डॉक्टरों की भर्ती भी की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें