शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी के दौरान चढ़ा 24 लाख 381 रुपये का नकद चढ़ावा

HNN / काँगड़ा

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में इस बार श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु मां के दरबार में शीश नवाने पहुंचे। हालांकि कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे, जिन्हें बाहर से ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बता दें कि इस बार श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की डोज का सर्टिफिकेट के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया।

जिसके चलते काफी श्रद्धालु इस बार मां के दर्शनों से वंचित रह गए। बता दें कि श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान ज्वालामुखी मंदिर में इस बार 24 लाख 381 रुपए का नकद चढावा भक्तों द्वारा मां के चरणों में अर्पित किया गया। इसके अलावा 8 ग्राम 600 मिलीग्राम सोना, 529 ग्राम चांदी और कनाडा के 30 डॉलर भी मां के चरणों में अर्पित किए गए। प्रदेश सरकार की और से जारी की गई एसओपी के तहत यात्रियों को इस बार दर्शन करवाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।


Posted

in

,

by

Tags: