HNN/ मंडी
बलद्वाड़ा तहसील के तहत समैला गांव में एक विवाहिता ने पति पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। इस बाबत विवाहिता ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। लिहाजा पुलिस ने विवाहिता की शिकायत के बाद आरोपी पति को पूछताछ के लिए तलब किया है।
पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि विनोद कुमार जोकि उसका पति है उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करता है। शादी को पांच साल गुजर चुके है परन्तु उसका पति उसे मायके से पैसे लाने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज ने मामले की पुष्टि की है।