HNN/ चंबा
सहायक अभियंता ई. राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल चंबा नंबर-1 के अधीन आने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन चंबा व मरेडी की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति 5 अप्रैल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। कहा कि मरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
उन्होंने बताया कि चंबा शहर ,करियां,मुगला हरदासपुरा भड़ियांकोठी , जुलाहखडी, लड्डू, कठन्ना ,सुल्तानपुर, ओवडी,बालू, परेल,घांगनी,भरियां, साहू, मरेडी, सिलाघ्राट, जुम्हार, घरमाणी, कलौता, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरिपुर पंचायत,दयोली,सेई, पलुही पंचायत,राजपुरा, फोलगत,मंगला, जटकरी, कोलका,भालका, गेट, द्रमण पंचायत, औडा पंचायत,साच,नगोड़ी, खज्जियार,तडोली आदि में कल बिजली बंद रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group