HNN / शिमला
विंटर टूरिस्ट सीजन के आगाज के साथ ही हिल्सक्वीन शिमला में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। रविवार को भी शिमला सैलानियों से गुलजार रहा। दोपहर करीब तीन बजे तक रिज मैदान और माल रोड पर बड़ी संख्या में सैलानियों ने सुहावने मौसम में घूमने का लुफ्त लिया।
रविवार को लिफ्ट कार पार्किंग दोपहर तक पैक रही। सैलानियों ने रविवार को शिमला से कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा का रुख किया। बर्फबारी के बाद अब क्रिसमस और न्यू ईयर पर भारी संख्या में सैलानियों का शिमला पहुंचना लगातार जारी है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र से भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं।
उधर, ऑल हिमाचल कामर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सैलानियों की आवाजाही बढ़ने के बाद साइट सीन के लिए टैक्सियों की बुकिंग में इजाफा हुआ है।