लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लुटेरे हज़ारों का कैश और गहने छीन कर हुए फरार, मामला दर्ज

PARUL | 12 सितंबर 2023 at 4:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना

जिला ऊना में ऊना-होशियारपुर सडक़ पर पंजाब के चक साधु में एक गाड़ी से देसी कट्टा दिखा गाड़ी सवारों को लूटने का मामला सामने आया है। लुटेरों ने पीड़ितों से 17 हजार कैश व सात तोले गहने लुटे और मौके से ही फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लगा लिया है। पीड़ितों की पहचान मोहिंद्र मनकोटिया (मोनू) निवासी पंजावर और उसके चाचा के बेटे रजनीश मनकोटिया, भाभी कविता मनकोटिया व उनके 14 वर्षीय बेटे शौर्य के रूप में हुई है। मोहिंद्र मनकोटिया बस आपरेटर है।

जानकारी के मुताबिक, मोहिंद्र अपने परिजनों के साथ जालंधर में कुछ सामान खरीदने जा रहे थे। उसी दौरान जब इनकी गाड़ी पंडोगा पहुंची तो एक सफेद रंग की गाड़ी ने उनका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस पोस्ट चक साधु से कुछ दूरी पर उक्त गाड़ी चालक ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। गाड़ी से एक व्यक्ति बाहर निकला और वह गाड़ी को पास देने को लेकर उन्हें गालियां निकालने लगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उसी दौरान गाड़ी से एक अन्य व्यक्ति निकला, जिसने हाथ में देसी कट्टा पकड़ा हुआ था। उक्त व्यक्ति इनकी गाड़ी के शीशे के पास खड़ा होकर देसी कट्टे में रौंद भरने लगा। इसके बाद उसने गाड़ी सवारों को देसी कट्टा दिखाकर सारे पैसे छीन लिए और सवारों से अंगुठियां व सोने की चैन आदि भी छीन ली। लुटेरे जब महिला से छीनाझपटी करने लगे तो उसी दौरान वहां पर एक अन्य गाड़ी आ गई, जिसे देखकर वह अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।

जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई और उन्हें पूरा मामला बताया। पीड़ित ने यह भी बताया कि लुटेरे उनसे 17 हजार रुपए कैश व करीब सात तोले सोने के जेवरात छीन ले गए। एसएचओ सतीश कुमार, होशियारपुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पंजाब नंबर की एक गाड़ी ट्रेस हुई है। जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें