लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रोटरी क्लब सोलन ने बचाई मासूम की जान, 4 साल की बच्ची के दिल में छेद का निशुल्क किया ऑपरेशन

Ankita | 30 जून 2023 at 2:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रोटरी क्लब सोलन के प्रयासों से चार वर्षीय मासूम बच्ची को मिला नव जीवन

HNN/ सोलन

मानवता की सेवा में सर्मपित होकर कार्य कर रहे रोटरी क्लब सोलन के प्रयासों से एक मासूम बच्चे की जान बच गई। गौरतलब है कि चार वर्षीय बच्चे के दिल में छेद होने की जानकारी पर क्लब द्वारा तुरंत बच्चे का रोटरी क्लब चंडीगढ़ के हार्टलाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ़ोर्टिस अस्पताल मोहाली चंडीगढ़ में आपरेशन कराया गया। रोटरी क्लब सोलन के अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची दीक्षिता चंडीगढ़ में आपरेशन के बाद परिवार सहित सोलन लौट आयी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक समय से आपरेशन हो जाने पर अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। समाजसेवी सोच के साथ साथ मानवता की सेवा के लिए क्लब कटिबद्धता के साथ कार्य करता रहा है, जोकि सदैव जारी रहेंगे। दीक्षिता के पिता राकेश जोकि अत्यंत दुर्बल आय वर्ग से आते हैं उन्होंने बताया कि वह चाह कर भी अपनी बच्ची का उपचार नहीं करा पाते।

रोटरी क्लब द्वारा कम समय में इतने अच्छे हॉस्पिटल में दीक्षिता का उपचार करा कर बच्ची को नया जीवन दिया। उसके लिए उसका परिवार रोटरी सोलन का जीवन भर आभारी रहेगा और बताया कि जब वह महज 2 साल की थी तो डॉक्टरों को उसके दिल में छेद का पता चला।

उसके वीएसडी हृदय के दो निचले कक्षों को अलग करने वाली दीवार में एक छेद है। सामान्य विकास में, भ्रूण के जन्म से पहले कक्षों के बीच की दीवार बंद हो जाती है, ताकि जन्म के समय, ऑक्सीजन युक्त रक्त को ऑक्सीजन-रहित रक्त के साथ मिश्रित होने से रोका जा सके। जब छेद बंद नहीं होता है, तो इससे हृदय पर अधिक दबाव पड़ सकता है या शरीर को ऑक्सीजन कम मिल सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]