राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने से डिपुओं में तीन से पांच रुपये सस्ता मिलेगा…

HNN / शिमला

महंगाई की मार झेल रही हिमाचल की जनता को अगले महीने से प्रदेश सरकार द्वारा थोड़ी राहत दी जाएगी। अगले महीने से डिपुओं में राशनकार्ड उपभोक्ताओं को तीन से पांच रुपये रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। वर्तमान में अभी एपीएल को 137 रुपये प्रति लीटर रिफाइंड तेल मिल रहा है। वही, अगले महीने से 134 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, यानि कि एपीएल उपभोक्ताओं को तीन रुपये, जबकि बीपीएल को पांच रुपये तक रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा।

गौरतलब हो कि सरकार की ओर से प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर राशन दिया जाता है। इसमें तीन दालें, दो लीटर तेल, 500 ग्राम प्रतिव्यक्ति चीनी और एक किलो नमक दिया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी पर आटा और चावल मुहैया कराया जा रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: