HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेंदुए का खौफ अभी भी बरकरार है। जी हां राजधानी शिमला के कई क्षेत्रों में आए दिन तेंदुआ स्पॉट होता रहता है जिससे लोगों में लगातार दहशत का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। आज सुबह भी सीएम आवास के समीप एक तेंदुआ देखा गया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और अधिक बढ़ गई है।
राजधानी के कई इलाकों में तेंदुए के गुर्राने की आवाजे लोगों को सुनाई देती है जिससे उनका रात के वक्त घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। बड़ी बात तो यह है कि शिमला के संजौली, कनलौग, नवबहार, मल्याणा समेत कई इलाकों में तक़रीबन आधा दर्जन के करीब तेंदुए अलग-अलग जगह घूमते दिखाई दिए है।
गौरतलब हो कि राजधानी शिमला में दीपावली की रात घर से ही एक मासूम बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था जिसका शव दो हिस्सो में जंगल से बरामद हुआ था। जिसके बाद से ही लोगों में तेंदुए के प्रति दहशत लगातार बढ़ती जा रही है।