HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकी मन्यार में रेड रिबन क्लब के सदस्यों द्वारा फ्लैश मोब गतिविधियों के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य के माध्यम से एचआईवी एड्स एवं नशाखोरी विषय पर महाविद्यालय के छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य का भरपूर आनंद लिया तथा एचआईवी एड्स एवं नशाखोरी से दूर रहने एवं समाज को इस संदर्भ में जागरूक करने का प्रण भी लिया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा रेड रिबन क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गई नुक्कड़ नाटक की सराहना की तथा छात्रों को विभिन्न प्रकार के संक्रमित रोगों जिसमें प्रमुख रूप से टी० बी० विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी सांझा की और समाज को इस विषय में जागरूक करने एवं इसके साथ व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ रामकुमार ने हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में चलाए जा रहे एचआईवी एड्स संक्रमण एवं बीमारी एड्स हेल्पलाइन न० 1097 के संदर्भ जानकारी क्लब के सदस्यों के साथ साझा की। क्लब के सदस्य सूर्यवीर द्वारा एचआईवी एड्स विषय पर विस्तृत से चर्चा की गई, तथा छात्रों से अपील की, कि वह एचआईवी,एड्स संक्रमण एवं बीमारी के संदर्भ में लोगों को जागरूक करें और इसकी रोकथाम से संबंधित सभी जानकारियां लोगों तक पहुंचाएं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो० कविता कौशल, डॉ राम सिंह, प्रो० नवीन शर्मा, कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार,वरिष्ठ सहायक दिनेश ठाकुर ,अमन, निर्मला ,संयोगिता सीमा एवं महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के सवयंसेवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group