रणवीर बोले- वायदे से मुकरी है प्रदेश की कांग्रेस सरकार
HNN/ नाहन
सिरमौर जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर युवाओं के साथ ठगी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रणवीर ठाकुर ने कहा कि झूठे वादों के कारण प्रदेश के युवाओं में सरकार के प्रति भारी रोष है। युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में कांग्रेसी नेताओं, विधायकों और मंत्रियों का घेराव करें और उनसे वादा खिलाफी के लिए प्रश्न पूछें।
उन्होंने सरकार की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी की भी निंदा की। उन्होंने सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 साल का सेवा विस्तार देने के निर्णय पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं के नौकरी पाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है। उन्होंने टेट और डीएलएड की फीस दुगनी करने के निर्णय पर भी निंदा की। उन्होंने कहा कि इससे गरीब परिवारों के बच्चों को बड़ा झटका लगा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group