HNN/ बद्दी
पुलिस जिला बद्दी द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को चरस की खेप सहित धर दबोचा। आरोपी के हवाले से 234 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुबारक पुत्र अकदूला निवासी गांव नंगला डाकघर व थाना चिलकाना तहसील नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को रोककर तलाशी ली तो उसके बैग से एक पालीथीन में से 234 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के हवाले से चरस की 23 बतिया बरामद की है, जिनका वजन 234 ग्राम है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।